Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 21 मई को निकलेगी सिंदूर तिरंगा यात्रा – तैयारियां पूर्ण

Leaders plan Sindoor Tiranga Yatra route in Jhunjhunu meeting

झुंझुनूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ मिली ऐतिहासिक सफलता को लेकर 21 मई को झुंझुनूं में सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में इस यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा उपस्थित रहे।


यात्रा का रूट और आयोजन

सैनी ने बताया कि यह यात्रा सुबह 8 बजे गांधी चौक से शुरू होकर शहीद स्मारक तक जाएगी। इस यात्रा में संतजन, जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, एनजीओ सदस्य, स्काउट गाइड, खिलाड़ी और आमजन भारी संख्या में भाग लेंगे।

यात्रा में तिरंगे झंडे, देशभक्ति स्लोगन वाली पट्टियां और सेना के पराक्रम को दर्शाती झांकियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी।


नियुक्तियाँ और जिम्मेदारियाँ

रामलाल शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय यात्रा के बाद प्रत्येक विधानसभा और मंडल स्तर पर भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस हेतु विधानसभावार प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।


उपस्थित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता

बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, यात्रा संयोजक जयसिंह माठ, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, राजेश दहिया, योगेंद्र मिश्रा, सुमेर कड़वासरा, राजकुमार जांगिड़ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।