Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना सीएचसी में कैंप लगाकर किया रोगियों का उपचार

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर सीएचसी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बताया कि सीएससी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कैंप लगाया गया। कैंप में रक्तचाप व शुगर के रोगियों का उपचार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कैंप में सिंघाना, माकड़ो, बनवास, गुजरवास, गोठड़ा व कॉपर के लोगो ने इलाज करवाकर दवाई ली। डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि आसपास के इलाकों में बीपी व शुगर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसका कारण सही खानपान नहीं करना, नशीली पदार्थों का सेवन करना नमक का ज्यादा सेवन करना, बदलती जीवन शैली, परिश्रम ना करना है। इस मौके पर डॉ एसएस मोहमद, डॉ जागृति शर्मा, डॉ अल्का, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अशोक , एलटी प्रकाशचंद, राजेन्द्र सैनी, कृष्ण कुमार, गोविन्द, बाबूलाल, कमलेश, जितेंद्र, मुकेश, अनिल, नरेश सहित सीएचसी स्टाफ मौजूद था।