Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

सिंघाना के देई माई मंदिर कुठानियां धाम में नवरात्रा समापन

 देई माई मंदिर कुठानियां धाम में रविवार को चैत्र नवरात्रों के समापन के अवसर पर कन्याओं को भोज करवाया गया, वहीं गांव के युवकों ने ढ़ाणी बाढ़ान ठाकुर जी के मंदिर से देई माई मंदिर कुठानियां धाम में डाक ध्वजा चढ़ाई। महंत सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि मंदिर का रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहली बार यह आयोजन किया गया है। चैत्र नवरात्रों के समापन पर 11 कन्याओं को भोजन करवाके दक्षिणा दी गई वहीं गांव के युवाओं ने ढ़ाणी बाढ़ान से कुठानियां धाम तक 16 किलोमीटर की दुरी मात्र 32 मिनट में तय करके देई माई मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापित की। रामनवमी के अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं व जातरूओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया जिसमें ग्रामीणों का भरपुर सहयोग रहा।