Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना के गोठ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

 सिंघाना थानान्तर्गत गांव गोठ में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एचसी सत्यवीर ने बताया कि घरडाना कला सोनू पुत्र रघुवीर जाट निवासी घरडाना कलां ने रिपोर्ट दी है कि मेरा भाई सुनिल(27) पिछले एक हफ्ते से मेरी भुवाजी के पास गोठ गया हुआ था जहां पर मेरी भुवाजी का लडक़ा अपनी पत्नि के साथ रहता है। गुरूवार सुबह मेरी भुवाजी के लडक़े लीलाधर ने फोन करके बताया कि सुनिल घर के पास जांटी के पेड़ पर फांसी लगा ली है। जब हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो मेरा भाई मृत अवस्था में पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने मृग दर्ज कर ली।