Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सिंघाना के क्षतिग्रस्त नाले में फंसी जीप, बड़ा हादसा टला

क्षतिग्रस्त नाले में फंसी जीप
क्षतिग्रस्त नाले में फंसी जीप

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के मैन बाजार से गुजर रहे गंदे पानी की निकासी के क्षतिग्रस्त नाले एक जीप फंस गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब सालभर से बाजार के बीच से गुजर रहे नाले के उपर रखे ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो रहे है जिसके चलते कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त नाले को नही सुधरवाया गया है। सोमवार सांय एक जीप क्षतिग्रस्त नाले में फैंस गई गनीमत है जिससे घंटेभर तक जाम लगा रहा जीप पलटी नही, नही तो बड़ा हादसा हो जाता । काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से जीप को बाहर निकलवा कर रास्ता खुलवाया गया।