New Road Update Jhunjhunu: राजस्थान प्रदेश में झुंझुनू जिले में केंद्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ मार्ग आने वाले समय में शेखावाटी के हजारों लोगों को की किस्मत बदलने का काम करेगा। यह हमारा एक तरफ जहां विकास के नए दरवाजे खोलेगा वहीं दूसरी तरफ हजारों लाखों लोगों का सफर भी आसान करेगा। राजस्थान प्रदेश में इस मार्ग के निर्माण से झुंझुनू जिले के सैकड़ो गांव को लाभ मिलेगा। इस मार्ग के निर्माण से आसपास लगता गांव के ग्रामीणों की शहर से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। पाठकों को बता दें कि राजस्थान प्रदेश में केंद्र सरकार और भजनलाल सरकार रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु तेजी से कार्य कर रही है।
600 करोड रुपए आएगी सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ मार्ग पर लागत
राजस्थान प्रदेश के झुंझुनू जिले में केंद्र सरकार 600 करोड़ रुपए की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क का निर्माण करने जा रही है। सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ मार्ग के निर्माण से विभिन्न कस्बों की कनेक्टीविटी बेहतर होने के साथ-साथ शेखावाटी के हजारों-लाखों लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।
बता दें कि वर्तमान में इस मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इस सड़क के निर्माण के बाद शेखावाटी के हजारों लोगों को खेतड़ी से भाटीवाड़ तक सीधा रोड मिल जाएगा। वहीं इस रोड के गुढ़ागौड़जी वाले मार्ग में मिलने से इस क्षेत्र का विकास भी रफ्तार पकड़ेगा।