Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना की 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

कुठानिया गांव की प्रसूता ने एक बच्ची को दिया जन्म

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] कस्बे की 108 एंबुलेंस में बुधवार सुबह कुठानिया गांव की प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि बुधवार को सुबह कुठानिया से प्रसूता लक्ष्मी पत्नी सुरेश गुर्जर को सिंघाना के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था बीच रास्ते में प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी सुधीर शर्मा व पायलट सुरेन्द्र ने 108 एंबुलेंस में डिलीवरी करवाई। प्रसूता ने लड़की को जन्म दिया। डिलेवरी के बाद जच्जा-बच्चा को सिंघाना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों स्वस्थ हैं।