Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना की भारती मीणा पद्माक्षी पुरस्कार के लिए चयनित

पद्माक्षी पुरस्कार के लिए चयनित छात्रा भारती मीणा
पद्माक्षी पुरस्कार के लिए चयनित छात्रा भारती मीणा

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के न्यु ईडन सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्रतिभावान छात्रा भारती मीणा का बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले पद्माक्षी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ. अनिता गोदारा ने बताया कि स्कूल की छात्रा भारती मीणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर परीक्षा परिणाम में 2018 में 12वीं विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एसटी वर्ग में पुरस्कार के लिए चयनित हुई है। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान सरकार द्वारा छात्रा को एक लाख रूपए नगद व स्कूटी प्रदान की जाएगी। निदेशक अनिल गोदारा व स्कूल स्टॉफ ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।