Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सिंघाना में श्रृद्धालूओं की उमड़ रही भीड़

दुर्गा पूजा महोत्सव में

सिंघाना, कस्बे के शनिदेव मंदिर के पास मित्रमण्डल सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही दस दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन आज गुरूवार को समिति अध्यक्ष कैलाश बडगुर्जर व पंच राधेश्याम की मुख्य यजमानी में पंडित प्रमानंद ने विधिव रूप से पूजा अर्चना करवाई। महोत्सव में महिलाएं व बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। प्रमोद कुमार व सवित राजोरा ने बताया कि छह अक्टुबर रविवार रात्री को जागरण में झांकिया निकाली जायेगी। सात अक्टुबर को प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा। बाबुलाल, विनोद कुमावत, मदन कुमावत, नरेन्द्र, सचिन, मनोज सहित सैकड़ो श्रृद्धालूओं ने मां के दरबार में माथा टेक आर्शिवाद लिया।