सिंघाना। लंबे समय से जर्जर पड़ी सिंघाना से माकड़ो सड़क के नवीनीकरण की मांग अब पूरी होने जा रही है। जल्द ही इस मार्ग का कार्य शुरू होगा।
₹1.5 करोड़ की लागत से होगा नवीनीकरण
जानकारी के अनुसार, लगभग ₹1.5 करोड़ की लागत से 18 फीट चौड़ी सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
विधायक श्रवण कुमार के प्रयास रंग लाए
नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने बताया कि यह कार्य सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के निरंतर प्रयासों से संभव हो पाया है। विधायक ने सरकार से लगातार मंजूरी दिलाने के प्रयास किए।
अक्टूबर से शुरू होगा काम
सड़क नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण की जाएगी और अक्टूबर माह से काम शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
क्षेत्रवासियों ने विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क बनने से यातायात सुगम होगा और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।