Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मैरिज गार्डन हमला केस: 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Singhana police arrested rewarded accused in marriage garden attack case

सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं पुलिस थाना सिंघाना ने
कृष्णा मैरिज गार्डन के संचालक पर हुए
जानलेवा हमले के मामले में
10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विजय उर्फ मिंटू को
गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन
एवं वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर के सुपरविजन में की गई।


30 नवंबर की रात हुआ था हमला

पुलिस के अनुसार
दिनांक 30-11-2025 की रात
करीब 2:30 बजे
जब कृष्णा मैरिज गार्डन का गेट बंद किया जा रहा था,
तभी आरोपियों ने
लाठी-सरियों से लैस होकर
गार्डन में घुसकर
जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

इस हमले में—

  • महेंद्र सिंह सैनी को सिर, हाथ-पैर व पीठ पर गंभीर चोटें आईं
  • बीच-बचाव करने आए प्रदीप (निवासी पौड़ी गढ़वाल) भी घायल हुए
  • गंभीर घायल महेंद्र सिंह को जयपुर रेफर किया गया

पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं 5 आरोपी

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए
थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस ने
02 दिसंबर 2025 को—

  1. बिरजूराम
  2. बृजमोहन उर्फ मोहन
  3. सचिन
  4. अभिषेक
  5. बलवंत

को गिरफ्तार कर
न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था।


पहाड़ियों से पकड़ा गया इनामी आरोपी

इसके बाद
नामजद आरोपी आकाश गुप्ता और
विजय उर्फ मिंटू पर
इनाम घोषित किया गया।

लगातार दबिश के बाद
12 दिसंबर 2025 को
ईश्कपुरा की पहाड़ियों से
10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विजय उर्फ मिंटू
को दस्तयाब कर
गिरफ्तार किया गया।


आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी—
विजय उर्फ मिंटू पुत्र लीलाराम
जाति गुर्जर, उम्र 23 वर्ष
निवासी ईश्कपुरा, थाना सिंघाना

आरोपी के खिलाफ
पूर्व में 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


गिरफ्तारी में इनका रहा योगदान

गठित पुलिस टीम में—

  • सुगन सिंह, थानाधिकारी, सिंघाना
  • रामपत, एएसआई
  • सुरेंद्र नारवाल, हेड कांस्टेबल (विशेष योगदान)
  • चौखाराम, कांस्टेबल

शामिल रहे।


अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार
प्रकरण में शामिल
अन्य फरार आरोपियों की
तलाश लगातार जारी है
और शीघ्र ही
उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।