Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में अधिक शराब के सेवन से युवक की मौत

सिंघाना, थाने में एक व्यक्ति ने मृग दर्ज करवाई है एचसी सत्यवीर ने बताया देशराज पुत्र शहजाद निवासी नीमकाथाना हाल आबाद वार्ड नंबर नो सिंघाना ने रिपोर्ट दी है कि उसका छोटा भाई युवराज (32) सोमवार सुबह से कच्ची शराब का सेवन कर रहा था घरवालों के मना करने पर वह घर से बाहर चला गया करीब 10 बजे एक फोन आया जिस ने बताया कि आपका भाई युवराज शराब के नशे में पुरानी सब्जी मंडी के पास पड़ा हुआ है सूचना पर मेरी बहन सरोज वह चांदनी ने मौके पर पहुंचकर उसको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से हालत गंभीर रोने पर डॉक्टरों ने झुंझुनू रेफर कर दिया बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृग दर्ज कर कार्यवाही की