Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में अज्ञात कारणों से किसान की कड़बी जली

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण किसान की लाखों रूपए की कड़बी जलकर राख हो गई। पीडि़त रामवतार यादव ने बताया कि उसके खेत में इस सीजन की करीब 100-150 मण कड़बी पड़ी हुई थी गुरूवार दिन में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे सारी कड़बी जलकर राख हो गई। पीडि़त ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबु पाया गया नही तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। आगजनी से किसान को लाखों रूपए का नुकसान हो गया।