Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में अज्ञात वाहन ने वृद्ध राहगीर को मारी टक्कर

घायल वृद्ध का उपचार करते चिकित्साकर्मी
घायल वृद्ध का उपचार करते चिकित्साकर्मी

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार सांय लाठी का बास तन भोदन निवासी गणपत राम(60) सिंघाना से पैदल अपने गांव भोदन जा रहा था तभी नारनौल रोड़ पर शिव कॉलोनी स्थित सचिन होटल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गणपत राम का पैर फैक्चर हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को 108 एम्बुलेंस से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को झुंझुनूं रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।