Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में बेवा महिला के साथ की बदतमिजी

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] घर जा रही बेवा महिला के साथ दो तीन आवारा किस्म के लडक़ों ने बदतमिजी व मारपीट की जिससे महिला के सिर में चोट आई। जानकारी के अनुसार मीरा देवी पत्नी स्व. हनुमान प्रसाद निवासी ठाठवाड़ी हाल आबाद वार्ड नं 1 सिंघाना बाजार मेें सिलाई की दुकान कर रखी है। मंगलवार सांय दुकान से घर जा रही थी रास्ते में गीता चौधरी भवन के पास दो तीन लडक़े बाईक पर आए और उन्होनें महिला के साथ बदतमिजी की महिला के विरोध करने पर अकेली महिला के साथ मारपीट की जिससे महिला के सिर में चोट आई। घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली महिला ने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी।