Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सिंघाना में बिजली फाल्ट से जले कई हजारों के उपकरण

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ]  दिन में अचानक बिजली का फाल्ट आने घरों में कई हजारों के बिजली उपकरण जल गए। बिजली उपकरण जलने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। गुरूवार दोपहर को पुलिस थाने के सामने स्थित दुकानों व घरों में अचानक फाल्ट आ जाने से दुकानों में स्थित पंखे, कुलर, कम्प्युटर व मोबाईल जल गए। बिजली उपकरण जलने से उपभोक्ताओं में रोष देखने को मिला दुकानदारों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जब विभाग उपभोक्ताओं सु पुरा बिल वसुलता है तो विभाग की गलती को उपभोक्ता क्युं भुगते बाजार के दुकानदारों ने कहा कि जब विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होनें कहा कि लोड बढऩे से ऐसा हुआ उपभोक्ताओं का कहना है कि लोड की जांच करना विभाग का काम है ज्यादा है तो कम करो।