Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सिंघाना में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हो जाता बड़ा हादसा

घर के आंगन से गुजर हरी 11 केवी की लाईन
घर के आंगन से गुजर हरी 11 केवी की लाईन

सिंघाना, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हो जाता बहुत बड़ा हादसा जिसमें कई जान भी जा सकती थी। कस्बे के किरण अस्पताल के सामने स्थित महेश जांगिड़ के घर के उपर से 11 केवी की लाईन गुजर रही है महेश का परिवार छत पर बने मकानों में रहता है रविवार सुबह अचानक लाईन का एक तार टुटकर छत पर गिर गया उस बिजली चालु थी गनीमत रही उस समय बाहर कोई नही था नही तो बड़ा हादसा हो जाता। जल्दी से फोन कर लाईन को कट करवाया गया। परिवार महेश जांगिड़ ने बताया कि आज तो भगवान की कृपा से बचे है आज रविवार होने के कारण बाल बच्चे भी घर पर ही थे लेकिन धूप तेज होने के कारण सभी कमरों के अन्दर थे। महेश ने बताया कि हमने लाईन को शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग में रूपए भी जमा करवा रखे है लेकिन कर्मचारियों की उदासिनता के चलते अभी तक शिफ्टिंग का काम अटका हुआ है।