Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में बाईक सवार ने मारी महिला को टक्कर, गंभीर हालत में  जयपुर रैफर

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] सडक़ पार करते समय बाईक सवार के महिला को टक्कर मारने से उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। एचसी सत्यवीर ने बताया कि कस्बे के शिव कॉलोनी निवासी जसवंत यादव ने रिपोर्ट दी है कि 5 मई को सांय मेरी पत्नि लीला देवी हीरो एजेंसी के पास सडक़ पार कर रही थी तभी तेज गति से बाईक चला रहे ढ़ाणी भालोठ निवासी प्रवीण कुमार ने मेरी पत्नि को टक्कर मार दी जिससे वो घायल हो गई। घायलावस्था में सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर झुंझुनूं वहां से जयपुर रैफर कर दिया जिसका एसएमएस अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।