Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में ब्राह्मण समाज ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सिंघाना, कस्बे की नरेश कन्या महाविद्यालय में रविवार को विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस डी शर्मा थे वही नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया अध्यक्षता राजस्थान ब्राहमण समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने की मुख्य अतिथि एस डी शर्माने कार्यक्रम में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज की तरक्की के लिए एकजुट होना पड़ेगा जहां विधानसभा में ब्राह्मण समाज के60 विधायक होते थे वहां घटकर 16 की संख्या पर आ गए वहीं समाज को आरक्षण की आवश्यकता पर बोलते हुए कहा या तो आर्थिक आधार पर आरक्षण हो या फिर ब्राह्मण समाज को भी आरक्षण मिले क्योंकि आरक्षण के नीचे समाज की प्रतिभाओं का दमन होता है वही राजकुमार शर्मा ने वर्ग संघर्ष को मिटाने की बात कही उन्होंने कहा खतरा पाकिस्तान से नहीं है खतरा हिंदुस्तान में आपस में समाज में हो रहे झगड़ों से है आपस में भाईचारा सबसे प्रमुख है कार्यक्रम में 50 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया चिड़ावा की वसीका शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने कुछ ही सेकंड में कितनी भी संख्या के पहाड़ा हो तुरंत हल करती है कार्यक्रम का संचालन ईश्वर पांडे ने किया