Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सिंघाना में दर्शनर्थियों से लूटी गाड़ी

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] यूपी के दर्शनार्थी राणी सती मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे जब सिंघाना से निकले तो लूटेरे गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार झुंझुनूंवाला निवासी थाना देवरिया यूपी गाड़ी लेकर मां राणी सती मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे रविवार सुबह सात बजे जब सिंघाना से निकले तो ढ़ाणी हुक्मा के पास एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रूकवा लिया तथा दोनों को गाड़ी से उतारकर एक युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया वहीं अन्य युवक दोनों के मोबाईल लेकर अपनी गाड़ी से भाग गए। सोमवार को पिडि़तों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।