Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

सिंघाना में गाजे बाजे के साथ निकाली सांड की शवयात्रा

गाजे बाजे के साथ मृत सांड की शवयात्रा निकालते युवा
गाजे बाजे के साथ मृत सांड की शवयात्रा निकालते युवा

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के खटीकान मौहल्ले में सोमवार को प्लाष्टिक की थैली खाने से एक सांड की मौत हो गई। युवाओं ने गाजे बाजे के साथ सांड की शवयात्रा निकालकर मृत सांड को दफनाया वहीं लोगों से प्लाष्टिक की थैली बंद करने का आह्वान किया। युवाओं ने बताया कि आजकल लोग अपने फायदे के लिए बंद होने के बाद भी प्लाष्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करते है वहीं सड़ी गली सब्जी, खाने का बचा हुआ सामान थैलियों में डालकर बाहर सडक़ पर फैंक देते है। खाने के लालच में आवारा गाय व सांड थैलियों सहित सड़ी गली सब्जियों व अन्य सामान को खा जाते है जिससे शरीर में इंफेकशन हो जाने से जानवरों की मौत हो जाती है। प्रशासन को प्लाष्टिक कैरी बैग काम मे लेने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। इस मौके पर मनीष बडग़ुर्जर, सवित कुमार, कमल, रविन्द्र भार्गव, दलीप कबाड़ी, सुरेश कबाड़ी, राजपाल पंवार, नरेन्द्र राजोरा, अजय राजोरा सहित अनेक युवा मौजूद थे।