Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में जेळी से आवारा नंदी को किया घायल

सिंघाना [के के गाँधी ] मंगलवार सुबह एक आवारा नंदी कस्बे के बाजार में घूम रहा था सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने नंदी की गर्दन के पास जेळी घोंप रखी थी। जो सुबह तक लटकी हुई थी जिसकी वजह से नंदी दर्द से कराह रहा था। सुबह लोगों ने देखा तो करीब दो घंटे तक सांड का पीछा करके मुश्किल से जेळी को निकाला सुचना पाकर पहुंचे गौ रक्षा दल के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, प्रितम पंवार, जितेन्द्र नायक (मैक्स), राहूल जैदीया ,बादल जैदीया, प्रशांत, डॉ. अनुराग नेहरा ने जेळी को बाहर निकाला। इस पशु के साथ किये गए कृत्य को देखकर करने वाले की निर्दयता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता।