सिंघाना में कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

सेवा शिविर का शुभारंभ करते पूर्व सरपंच व शिवभक्त
सेवा शिविर का शुभारंभ करते पूर्व सरपंच व शिवभक्त

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] शिव भक्त नवयुवक मंडल की तरफ से आयोजित कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ शनिवार को गुजरवास के पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर ने किया। शिविर प्रभारी सुरेश बागड़ी ने बताया कि पिछले 15 सालों से कस्बे के बुहाना मोड़ पर श्रावण मास में गोमुख, हरिद्वार, लोहार्गल से आने वाले कावडिय़ों(शिव भक्तों) के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। सात दिवसीय शिविर के दौरान नवयुवक मंडल के सदस्य कावडिय़ों के खान पान, रहन सहन, विश्राम तथा चिकित्सा की व्यवस्था करते है। उन्होनें बताया 8 अगस्त को शिविर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ठेकेदार महावीर यादव, बजरंग सैनी, नरेन्द्र, राजु समेत शिवभक्त मौजूद रहे।