Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में खेत की बाड़ में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सिंघाना, कस्बे के चिड़ावा बाईपास स्थित मनोहर लाल स्वामी के खेत की बाड़ में रविवार दोपहर को अचानक आग लग जाने के कारण काफी नुकसान हो गया। वहीं खेत सडक़ किनारे होने के कारण वहीं पास में दुकाने भी बनी हुई है ग्रामीणों व खेतड़ी नगर पुलिस ने समय पर पहुंचकर आग पर काबु नही पाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पिडित परिवार ने बताया कि आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ बाड़ कर रखी थी जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग जाने से सारी बाड़ जल कर राख हो गई। कई दफा दमकल विभाग में फोन करने के बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंची विभाग की उदासिनता को देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है केसीसी दमकल का घटना की सुचना देने के बाद भी मौके पर नही पहुंचना कई सवाल खड़े करता है अगर आग पर काबु नही पाया जाता और बड़ी घटना हो जाती तो उसका जिम्म्ेदार कौन होता।