Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में कृष्णा फैशन मार्ट का उद्घाटन

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी]  कस्बे के नई सब्जी मंडी के सामने गुरूवार को भाजपा नेता व शिक्षाविद् सुरेन्द्र अहलावत ने कृष्णा फैशन मार्ट का फिता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रोपराईटर विक्रम तुंदवाल ने बताया कि हमारे यहां पर आधुनिक फैशन के युवाओं के कपड़े उचित रेट पर उपलब्ध रहेगें। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया, ढ़ाणा सरपंच प्रतिनिधि विकास सैनी, सुनिल फिटकरीवाल, सुनिल सोमरा सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।