Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में मारपीट कर गहने छीनने का मामला 

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] थाने में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर गहने छीनने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बहादुर मल सैनी निवासी ढ़ाणी छोटा बाग तन ढ़ाणा ने रिपोर्ट दी है कि बुधवार सुबह उसकी पत्नी चावली देवी खेत में काम कर रही थी तभी रामकुमार पुत्र झाबरमल, अजय कुमार पुत्र माहर सिंह, बिशन सिंह पुत्र झाबरमल, विकास पुत्र बिशन सिंह लाठी व कुल्हाड़ी लेकर आए व मेरी पत्नी पर हमला कर दिया। जिससे उसके गंभीर चोटें आई। जाते समय गले का बादलिया छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।