Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में मारपीट कर रूपए छीनने का मामला दर्ज

 सिंघाना थाने में एक व्यक्ति ने मारपीट कर रूपए छिनने का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया कि अटल उर्फ पंकज निवासी मुरादपुर ने रिपोर्ट दी है कि मै व मेरा भाई परवेन्द्र व मेहाड़ा निवासी मनोज मंगलवार सुबह मुरादपुर स्थित हमारी शराब की दुकान(ठेके) पर बैठे थे। करीब 12 बजे पवन, प्रमोद व राजेश निवासी शाहपुर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए व फ्री में शराब देने के लिए कहा मेरे मना करने पर वह लोग गाली गलौच करने लगे मेरे भाई ने कहा कि गाली मत दो आप जाओ इस बात पर वो गाड़ी से लाठी व सरिए निकाल कर लाए व मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे हो हल्ला करने पर वो दुकान के गले से 38 हजार रूपए व दुकान से शराब की बोतले उठा ले गए व जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।