Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

सिंघाना में नंदी का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

 कस्बे में एक नंदी की मौत हो जाने पर गौ रक्षक दल के सदस्यों ने पुरे विधि विधान के साथ नंदी को दफनाया। दल के गौरव अग्रवाल ने बताया बुधवार को कस्बे के मीणा मौहल्ला में एक नंदी की मौत हो गई। गौ रक्षक दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर नंदी पुष्प माला अर्पित करके गाड़ी में डालकर कस्बे के बाहर नदी में जाकर दफनाया तथा समाज को गौ रक्षा करने का संदेश दिया।