Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में नन्हे मुन्नों ने बांधे बेजुबानों के लिए परिंडे

बेजुबानों के लिए परिंडे बांधते स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे व स्टाफ
बेजुबानों के लिए परिंडे बांधते स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे व स्टाफ

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ]  नन्हे मुन्ने बच्चों ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर बड़ों को संदेश दिया। बुधवार को कस्बे के किड्स प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए दाने पानी के अभाव में मरने वाले बुजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व लोगों से अपने घर, आंगन व छतों पर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने की अपील की। स्कूल संचालक विनय शर्मा ने बताया कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने इन बेजुबानों की पीड़ा का समझते हुए यह कदम उठाया। इस मौके पर नन्हे मुन्नों के साथ स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहा।