Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में नरेश कन्या पीजी कॉलेज मान्यता रद्द पर कोर्ट ने किया स्टे

सिंघाना[हर्ष स्वामी]  कस्बे की नरेश कन्या महाविद्यालय की कक्षाएं अब सुचारु रुप से लगेंगी। विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता रद्द के मामले में कोर्ट ने स्टे कर दिया है।निदेशक सुरेश पांडे ने बताया कि पिछले 15 साल से लड़कियों की शिक्षा के लिए मूहिम चला रखी है। लेकिन कुछ विरोधी लोगों ने झूठी शिकायत करके कॉलेज की साख खराब करने का प्रयास कर रहे है । कॉलेज मे पहले की तरह अच्छे वातावरण में लड़कियों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था है। कॉलेज की पढ़ाई से ही छात्रा प्रगति पान्डला ने नेट में सफलता प्राप्त की है। कई छात्राओं ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में उच्च अंक भी प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है।