Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सिंघाना में निर्माणाधीन कार्य को पटवारी ने रूकवाया

सिंघाना के  महराणा गांव में चल रहे विवादास्पद कार्य को पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रूकवाया। जानकारी के अनुसार महराणा गांव के खसरा नं 520 पर रास्ते को लेकर गांव के मनीष झांझडिया ने न्यायालय में दावा कर रखा है, उक्त जमीन पर शनिवार को जमीन के मालिक धारासिंह निर्माण कार्य कर रहा था। मनीष झांझडिया ने उक्त कार्य को लेकर तहसीलदार को शिकायत की जिस पर तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर भेजा पटवारी ने मौके पर पहुंचकर कार्य को बंद करवा दिया।