Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में पंचायती राज स्थापना दिवस पर बैठक का आयोजन

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के बाईपास स्थित कांग्रेस  कार्यालय में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रवण कुमार थे विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान हरिकृष्ण यादव व युवा कांग्रेस महासचिव सुरेन्द्र बेनीवाल थे। अध्यक्षता राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला संयोजक रणजीत चंदेलिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी 29 अप्रेल को दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर भैसावत सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह सहारण, युवाकां विधानसभा अध्यक्ष मनफूल डैला, महासचिव रविन्द्र दत्त, राजेश मीणा, विनोद मीणा, कुहाड़वास सरपंच कामराज, खानपुर सरपंच जगदीश मेघवाल, श्यामपुरा मैनान सरपंच कृष्ण कुमार, धर्मेन्द्र मरोडिया, लाम्बी सरपंच हनुमान, दीनदयाल जैदिया, अनूप पांथरोली सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।