Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में राहगीर से बदमाशों ने छिने रूपए

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] थाने में एक व्यक्ति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ते में रोककर रूपए छिनने का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया की छोटा बाग की ढ़ाणी तन ढ़ाणा निवासी सुमित कुमार पुत्र जीवन सैनी ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार सांय वह कॉपर से घर जा रहा था जब वह नदी में पहुंचा तो बाईकों पर सवार होकर चार जने आए और उन्होनें सुमित की जेब से जबरदस्ती दस हजार रूपए निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।