Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सिंघाना में श्रद्धालुओं ने लगाई बाबा स्वरूपनाथ महाराज की समाधी पर धोक

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे की पहाड़ी पर स्थित बाबा स्वरूपनाथ महाराज की समाधी पर गुरूवार को समिति की तरफ से विशाल मेले का आयोजन किया गया। दूर दराज के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने तीन किलोमीटर उंची पहाड़ी पर चढक़र बाबा स्वरूपनाथ की समाधी पर धोक लगाकर क्षेत्र में अमन चैन की मन्नत मांगी। बाबा स्वरूपनाथ सेवा समिति की तरफ से मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में पधारी महिलाओं ने बच्चों के जात जडुले उतरवाए व बच्चों के स्वास्थ्य व लंबी उम्र की दुआ मांगी वहीं मेले में जमकर खरीददारी भी की। बुधवार रात्री को बाबा की समाधी पर हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर बाबा स्वरूपनाथ सेवा समिति के सदस्यों सहित गांव के गणमान्य नागरिकों ने मेले में अपनी सेवाएं दी।