Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सिंघाना में तीन माह पहले बहिन के ससुराल में फायर करने वाला गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी दलीप उर्फ सेडिया
पुलिस गिरफ्त में आरोपी दलीप उर्फ सेडिया

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी] तीन माह पहले बहिन के ससुराल में फायर कर दहशत  फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एचसी सत्यवीर ने बताया कि 17 जनवरी को भगवती प्रसाद पुत्र गिरधारी लाल निवासी कुठानियां थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी थी कि सुबह छह बजे सेडाराम उर्फ दलीप पुत्र संतलाल गुर्जर निवासी गुजरवास व उसके साथी प्रदीप निवासी सुंदरपुरा कोटपुतली अपने अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस गाड़ी में सवार होकर आया तथा आते ही मेरे उपर फायर कर दिया मैं मुश्किल से जान बचाकर भागा इसी दौरान लाठियों से भी हमला किया जिससे मेरी बेटी के सिर में गंभीर चोट आई और मेरी पुत्रवधु का अपहरण कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में पुलिस टीमें गठित कर मुजरिमों की तलाश शुरू कर दी। गुरूवार को कानि. अजय भालोठिया को मुखबिर के जरिए सुचना मिली की आरोपित दलीप उर्फ सेडिया सिंघाना में घूम रहा है। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचा तो आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक सेडिया बदमाश प्रवृति का है जिस पर पहले से भी जीप लूट का मामला दर्ज है।