Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सिंघाना में तीसरे दिन भी पुलिस ने आरोपियों को नही किया गिरफ्तार, दुकानदार को मिल रही है धमकी 

सिंघाना सर्किल पर रेडिमेंट व सैलून की दुकान पर कार्य करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर दुकान में में तोड़ फोड़ करने व रूपए ले जाने वाले आरोपियों को तीसरे दिन भी पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई जबकी दुकान मालिक को आरोपियों के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे है। जानकारी के अनुसार सागा निवासी प्रदीप शर्मा की दुकान चिड़ावा रोड़ इंदिरा कॉलोनी में रेडिमेंट व सैलून की दुकान है जिस पर सांतडियानिवासी रजनीश मेघवाल सैल्समैन का कार्य करता है। शुक्रवार देर रात को सैल्समेन के पास फोन आया और फोनपर बात करने वाले युवक ने सैल्समेन से हफ्तावसुली के रूपए मांगे, रजनीश के मना करने पर उन्होने फोन परजाति सुचक गालियां निकाली और धमकी देने लग गए। रात करीब सवा नो बजे बोलेरो में सवार होकर सातड़िया निवासी बलजीत व उसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य आऐ और दुकान में घुस कर सैल्समेन रजनीश मेघवाल के साथ मारपीट कर जेब में रखे हुए 16200 रूपएनिकाल कर फरार हो गए। इस संबंध में रजनीश ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट को वापस लेने के लिए सातडिया निवासी बलजीत व सरजीत के पिता बाबूलाल अहिर रविवार सुबह प्रदीप की दुकान पर आकर केश वापस लेने के लिए धमकी दी। सागा निवासी प्रदीप शर्मा ने इस सबंध में थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नो बजे बलजीत व सरजीत के पिता बाबूलाल अहिर दुकान में आकर धमकी दी की केश वापस ले वरना अंजाम बुरा होगा। इस सम्बन्ध में थानाधिकारी धमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच डीसपी वीरेंद्र मीणा के पास है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा साथ ही प्रदीप को धमकी देने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएंगी।