Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में ट्रैक्टर ट्रोली नाले में धंसी, बड़ा हादसा टला

सिंघाना. ट्रैक्टर ट्राली नाले में धंसने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस थाने के पास बने नाले के उपर से गुजर रही थी उसी समय नाले पर लगे पत्थर टुटकर ट्राली नाले में धंस गई। अति व्यस्त रहने वाले रास्ते पर हादसे के समय कोई वाहन आगे पीछे नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद रास्ता जाम हो गया ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से ट्राली को बाहर निकलवाया तब जाकर बाजार का यातायात सुचारू हुआ।