Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में वंचित समाज परिसंघ ने किया बैठक का आयोजन

सिंघाना, वंचित समाज परिसंघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गांधी के नेतृत्व में 29 अप्रेल बुद्ध जयंति के अवसर पर कस्बे के गीता चौधरी भवन के पास संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया की सम्मेलन में 2 अप्रेल को एससी/एसटी कानुन में किए गए फेर बदल के दौरान एससी/एसटी समाज द्वारा किए गए आंदोलन में समाज के युवाओं पर किए गए झुठे मुकद्दमों के बारे में विचार किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि इंद्राज सिंह मेघवाल चीफ ओडिटर जनरल सहकारिता विभाग व जी.एल.भगत मुख्य आयकर आयुक्त दिल्ली होगें।