ए श्रेणी नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मारी बड़ी कार्यवाही
झुंझुनूं, सिंघाना। जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने ए श्रेणी नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 9 लाख 50 हजार रुपये नगद जब्त कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) व वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में थाना अधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो (RJ 21 UC 2624) में कुछ लोग बड़ी नकदी और सोना लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर जब गाड़ी को रोका गया तो उसमें से 9.50 लाख रुपये बरामद हुए।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
गाड़ी में सवार चारों व्यक्तियों से नकदी के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पूरी राशि को नियमों के तहत जब्त किया और चारों व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
- एमदरजा पुत्र मोईनदीन, निवासी सेरणी आबाद, जिला डिडवाना कुचामन
- राकेश पुत्र मालाराम, निवासी मोहबतसरी, जिला झुंझुनूं
- मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी कालियासर, जिला झुंझुनूं
- मुस्तधीन पुत्र मोहम्मद मुशीन, निवासी वार्ड नं. 4 डिडवाना, जिला डिडवाना कुचामन
पुलिस का बयान
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि –
“नाकाबंदी का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। जब्त की गई राशि के स्रोत की जांच की जा रही है।”
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बरामद नकदी की जानकारी आयकर विभाग समेत संबंधित एजेंसियों को भी दी जाएगी।