Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना के दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए छः लाख रुपए

झुंझुनूं, भामाशाहों के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भामाशाह खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इनमें आम जनमानस के साथ राजकीय सेवामें कार्यरत अध्यापक गण भी शामिल हैं। रा उ मा वि सिंघाना के प्रधानाचार्य राजेश सोमरा की प्रेरणा से सिंघाना निवासियों के सहयोग से छः लाख रुपए का चेक एडीपीसी कमला कालेर को सौंपा। यह राशि विद्यालय में कक्षा कक्षों सामने बरामदा निर्माण हेतु काम आएगी।इस दौरान लेखा प्रभारी लखबीर सिंह, सहायक अभियंता राजेश कुमार, कार्यक्रमअधिकारी,रामचंद्रयादव,मनोज मूंड, मनोज कुमार, डॉ नवीन ढाका, बबीता सिंह, कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह,लेखाअधिकारी पीडी सिंह, पीयूष चौमाल, मोहित, दयानंद आदि मौजूद रहे।