Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सीवेरज का धसा चेंबर दे रहा है महिनो से हादसे को निमंत्रण

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 42 में स्थित मोहल्ला खोरा डिस्पेंसरी के पास पिछले करीब 2 से 3 महीना से सीवेरज का चेंबर धसा हुआ है। जिसके चलते हादसा होने की सम्भावना भी लगातार बनी हुई। स्थानीय लोगो ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। यह रोड समस्त तलाब व चुरु बायपास की ओर से जाती हैं। इस रोड पर दिन-रात वाहनों का आगमन लगा रहता है।