जिले के तीन उत्कृष्ट बीएलओ को मिला सम्मान
झुंझुनूं में एसआईआर-2026 के तहत शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने सम्मानित किया। जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीएलओ राकेश कुमार मीणा (भाग संख्या 105, मंडावा), महीपाल मील (भाग संख्या 199, मंडावा) और विनोद कुमार बड़सरा (भाग संख्या 231, उदयपुरवाटी) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समय से पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन तीनों बीएलओ ने एसआईआर-2026 के कार्य को निर्धारित समयसीमा से पहले पूर्ण कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बीएलओ की मेहनत, अनुशासन और जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन पर विशेष जोर
अधिकारी ने कहा कि एसआईआर के दौरान घर-घर गणना प्रपत्र भरवाना और उन्हें डिजिटाइज करना सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसके लिए बीएलओ को प्रभावी रणनीति अपनाकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटिरहित रूप से तैयार हो सके।
बीएलओ ने साझा किए अनुभव
सम्मान प्राप्त करने वाले बीएलओ राकेश कुमार मीणा, महीपाल मील और विनोद कुमार बड़सरा ने कहा कि उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुरूप रणनीति बनाकर प्रपत्र वितरण व संग्रहण किया। मतदाताओं के सक्रिय सहयोग और समय पर प्रतिक्रिया के कारण वे निर्धारित समय से पहले काम पूरा कर पाए।
उन्होंने अपने साथियों से भी प्रेरित होकर जल्द शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने की अपील की।
कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, उदयपुरवाटी एसडीएम सुमन सोनल और तहसीलदार (निर्वाचन) मोनिका चौधरी भी उपस्थित रहे।