Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीथल बस स्टैंड पर दो गाडियों की भिडंत से दो की मौत, सात घायल

गुढ़ागोडजी थाने के अंतर्गत आने वाले सीथल के स्टैंड पर रात को दो बोलेरो गाडियों की भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि गाडियों के ड्राइवर हीरवा निवासी रतन मेघवाल व सीथल निवासी रोहिताश की मोके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद एक गाड़ी दुकान में घुस गई तो दूसरी गाड़ी पेड़ से जाकर टकराई। दुर्घटना में सात लोगो  के घायल होने के समाचार है । हीरवा के लोग एक मरीज का चेकप करवाकर जयपुर से वापस आ रहे थे । दूसरी तरफ सीथल निवासी रोहिताश गाड़ी ले कर आ रहा था जिसकी भतीजी की आज शादी होनी थी । लेकिन इस हादसे से शादी के घर में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि मृतक रोहिताश के भाइयो का निधन पहले ही हो चूका है । जिसमे एक भाई शहीद हो गया था ।