Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ के SMTI संस्थान में हुआ कौशल दीक्षांत समारोह 2025

SMTI Bagar skill convocation 2025 ceremony held with student awards

SMTI बगड़ में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए

बगड़, झुंझुनूं शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), बगड़ में दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को कौशल दीक्षांत समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

सरस्वती वंदना के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ कुम्भाराम प्राचार्य, बीआईटीओटी एवं डॉ. विवेक कौशिक, प्राचार्य, कृष्णादेवी फार्मेसी कॉलेज ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती माता की वंदना के साथ किया।


सफल प्रशिक्षणार्थियों को मिला सम्मान

आई.टी.आई. अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे तकनीकी शिक्षा 2025 अभियान का हिस्सा है। इसी क्रम में SMTI संस्थान द्वारा मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एनटीसी अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संस्थान स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


अतिथियों के प्रेरणादायक संदेश

प्राचार्य कुम्भाराम ने प्रशिक्षणार्थियों से स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी।

डॉ. विवेक कौशिक ने छात्रों को लगातार तकनीकी ज्ञान में सुधार लाने और नवीन टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने पर बल दिया।

आई.टी.आई. अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को हुनर में निरंतर निखार और कार्यशील रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा:

“यह संस्थान आप सभी का है, मार्गदर्शन के लिए संस्थान का हर द्वार सदैव खुला रहेगा।”