Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सेक्सरिया गर्ल्स कॉलेज ने जीती चल वैजयन्ती

अन्तर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में श्रीयुत जुगलकिशोर बरासिया की पूण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को अन्तर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सज्जन अग्रवाल, सचिव डॉ. एनएल अरड़ावतिया प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के दौरान अनुच्छेद 370 कश्मीर विकास में बाधक रहा है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें सेक्सरिया गर्ल्स कॉलेज की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में 11 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।