Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी महाविद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

अगस्त क्रांति मतदाता जागरूक पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत

झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में अगस्त क्रांति मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘‘नारा लेखन प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और कहा मत देने का अधिकार धर्म, मूल, वंश और जाति जैसे भेदभाव का निषेध कर देश के लिए श्रेष्ठ सरकार के चुनाव का अधिकार देती है तथा ई.एल.सी. प्रभारी पिंकेश ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाली छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा मतदाता सूची में ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी व समस्त कॉलेज स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।