खेतड़ी/ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) [भाकपा माले] की सिंघाना-खेतड़ी एरिया कमेटी की बैठक ग्राम चारावास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एरिया सचिव कामरेड मनफूल सिंह ने की।
स्मार्ट मीटर योजना का विरोध
बैठक में जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि बिजली सुधार कानून 2023 से आम जनता पर बिजली निजीकरण का बोझ बढ़ा है। स्मार्ट मीटर योजना उपभोक्ताओं को महंगी बिजली देने की साजिश है। उन्होंने कहा –
“देशभर में इस योजना के खिलाफ आंदोलन चल रहा है, और खेतड़ी-बुहाना भी इससे अछूते नहीं रहेंगे।”
किसानों की मांग – फसल खराबे का मुआवजा
बैठक में यह भी तय किया गया कि हाल ही की भारी वर्षा से खेतड़ी और बुहाना क्षेत्र में ग्वार, मूंग और चौला की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों को नुकसान का समुचित मुआवजा मिलना चाहिए।
15 सितंबर को धरना
प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को स्मार्ट मीटर विरोधी बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील कार्यालयों पर धरना होगा।
- खेतड़ी तहसील की जिम्मेदारी कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रोहतास काजला और बजरंग लाल सुबेदार को दी गई।
- बुहाना तहसील की जिम्मेदारी जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि और एरिया सचिव कामरेड मनफूल सिंह को सौंपी गई।
बैठक में कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रोहतास काजला, कामरेड रविन्द्र पायल, कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड रामजी लाल, कामरेड होशियार सिंह चाहर, कामरेड लक्ष्मीचंद, कामरेड सुभाष चाहर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।