Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: स्मार्ट मीटर योजना का विरोध, जाट महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sultana villagers protest against smart meters, Jat Mahasangh leads

सुलताना में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ विरोध, जाट महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

सुलताना, झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने स्मार्ट मीटर योजना का विरोध करते हुए इसे जनविरोधी कदम बताया। विरोध का नेतृत्व ब्लॉक प्रभारी मास्टर विजेंद्र धनखड़ ने किया।


ग्रामीणों ने बताए स्मार्ट मीटर में आ रही खामियां

ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल अचानक बढ़ गए हैं और कई बार मीटर बिना लोड के भी तेज़ी से रीडिंग दिखाते हैं।
“बिजली विभाग बिना सहमति के जबरन मीटर लगा रहा है,” – यह बात स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार ने कही।


विरोध प्रदर्शन में उठी यह मांग

विजेंद्र धनखड़ ने कहा कि

“सरकार को तुरंत स्मार्ट मीटर योजना बंद करनी चाहिए, नहीं तो राष्ट्रीय जाट महासंघ उग्र आंदोलन करेगा।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह योजना न तो पारदर्शी है, न ही उपभोक्ताओं के हित में।


मौके पर मौजूद रहे ये ग्रामीण

विरोध प्रदर्शन में राकेश कुमार, करणसिंह, सुरेश कुमार, रणवीर सिंह, निरंजन, अंकित कुमार, विक्रम सिंह, जयप्रकाश, मुकेश व सुनील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।