Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में जाट महासंघ का ज्ञापन

Jat Mahasangh leaders submit memorandum against smart meter scheme

चिड़ावा, झुंझुनूं राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में चिड़ावा नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने योजना को जनविरोधी बताते हुए तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई।

जाट महासंघ ने क्या कहा?

महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि स्मार्ट मीटर आमजन के लिए आर्थिक बोझ बन रहे हैं और इससे अन्यायपूर्ण बिलिंग हो रही है।

कैप्टन कुलदीप मान (जिला प्रभारी) और कंवरपाल बलवदा (जिला महामंत्री) ने कहा कि

“स्मार्ट मीटर आम जनता के साथ धोखा हैं। इन्हें लगाने से उपभोक्ताओं को नुकसान होगा और उनका आर्थिक शोषण होगा।”

आंदोलन की चेतावनी

महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सुबे. रामनिवास थाकन और ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने योजना को तुरंत रद्द न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो महासंघ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

मौके पर मौजूद लोग

इस मौके पर कमल सिंह, सहिराम, ओमप्रकाश, सवाई सिंह, संदीप कुमार, प्रशांत एवं सरजीत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।