Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

“स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता खत्म करने का आदेश भ्रामक”: 30 अगस्त को बनेगी संघर्ष समिति

Farmers protest against smart meter order in Jhunjhunu meeting

स्मार्ट मीटर विवाद पर किसानों का विरोध

झुंझुनूं में संयुक्त किसान मोर्चा ने विद्युत वितरण निगम की चेयरमैन आरती डोगरा के आदेश को भ्रामक बताया है। आदेश में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता खत्म करने की बात कही गई थी।

मोर्चा का कहना है कि यह कदम केवल जन आक्रोश को शांत करने का प्रयास है और इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

आंदोलन की नई रणनीति

मोर्चा ने घोषणा की है कि 30 अगस्त को शिक्षक भवन झुंझुनूं में जिला स्तरीय बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक में विभिन्न संघर्षशील संगठन और किसान शामिल होंगे।

बैठक में जिला संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

प्रवक्ताओं का बयान

मोर्चा के प्रवक्ता फूलचंद बर्वर और रामचंद्र कुलहरी ने कहा:
यह आंदोलन सिर्फ झुंझुनूं ही नहीं बल्कि पूरे राज्य स्तर पर चलाया जाएगा। किसानों की एकजुटता ही सरकार को मजबूर करेगी।